दो बाते उनसे की तो दिलका दर्द खो गया,
लोगोने पुछा तुम्हें क्या हो गया,
हम बेकरार होके हस पडे
ये ना कह पायें की हमें उनसे प्यार हों गया।
वो करते हैं बात ईश्क कि,
पर इश्क के दर्द का उसे अहेसास नहीं,
ईश्क वो चांद हैं जो दिखता हैं सबको,
पर उसे पाना सबके बस का काम नहीं हैं।