Ahoi Ashtami 2023: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है. ये व्रत करवा चौथ के 4 दिन बाद और दिवाली से 8 दिन पहले होता है. इस साल ये व्रत 5 नवंबर, रविवार को रखा जा रहा है. इस दिन माताएं संतान की उन्नति, सुख-समृद्धि और लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास करती हैं और अहोई माता की पूजा करती हैं. पूजा के बाद महिलाएं शाम के वक्त तारों को जल अर्पित करती हैं.
अहोई अष्टमी पूजा का मुहूर्त
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 05 नवंबर को देर रात 12 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगी और समापन 6 नवंबर को देर रात 03 बजकर 18 मिनट पर होगा. पूजा के लिए शुभ समय शाम 05 बजकर 42 मिनट से लेकर शाम 07 बजे तक का रहेगा
तारों को देखने का समय
अहोई अष्टमी के दिन शाम 5 बजकर 58 मिनट से तारों को देखकर माताएं करवे से अर्घ्य देकर व्रत खोल सकती हैं.